पंजाब में सत्ता परिवर्तन होने से टैक्स एकत्रित करने में नहीं आ रही बाधा

अमृतसर,7 अप्रैल(राजन): नगर निगम के वाटर सप्लाई सीवरेज के बिलों की रिकवरी में तेजी आ गई है। विभाग द्वारा डिफॉल्टर पार्टियों को बिल ना अदा करने पर कनेक्शन काटने के लिए दबिश दी जा रही है। शहर के समूह पांचो जोनल इंचार्ज द्वारा अपनी-अपनी टीमों और कनेक्शन काटने वाले टेक्निकल स्टाफ के साथ बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो से संपर्क किया जा रहा है।
2 अवैध कनेक्शन काटे

नगर निगम में लंबे अरसे के बाद शहर में दो बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो में लगे अवैध कनेक्शनों को आज काट दिया है। वेस्ट जोन के सचिव सुशांत भाटिया की देखरेख में उनकी टीम द्वारा निगम पुलिस और टेक्निकल स्टाफ को लेकर बर्गर हट तथा एक अन्य बड़े अदारे में लगे वॉटर सप्लाई सीवरेज के अवैध कनेक्शनों को काट दिया गया। वेस्ट जोन की टीम ने आज वाटर सप्लाई सीवरेज बिल ना भरने वालों लगभग 68 हजार रुपये एकत्रित किए। इसके साथ साथ वेस्ट जोन के 10 बड़े कमर्शियल अदारो को प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर अपनी डीड कार्यलय में लेकर आने के नोटिस भी जारी किए गए।
सत्ता परिवर्तन होने से टैक्स एकत्रित करने में नहीं आ रही बाधा ; एक बड़े अदारे से आ सकता भारी भरकम टैक्स
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स कम भरने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ साथ जिन उपभोक्ताओं को स्क्रूटनी के लिए नोटिस जारी किए गए थे, अब उनको भी पेश होने के लिए कहां जा रहा है। पंजाब में सत्ता परिवर्तन होने से नगर निगम अधिकारियों को टैक्स एकत्रित करने में अब बाधा नहीं आ रही हैं। डिफाल्टरो की सिफारिश करने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा हैं। यही कारण है प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा मात्र 15 दिनों में साढे 4 करोड़ रुपयों से अधिक टैक्स एकत्रित कर लिया। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को शहर के एक बड़े कमर्शियल अदारे से भारी भरकम टैक्स आने वाला है।
Amritsar News Latest Amritsar News