दाखिला अभियान के दूसरे दिन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अमृतसर, 29 जनवरी(राजन):शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा नए सत्र के लिए शुरू किए गए ‘दाखिला अभियान’ के अंतर्गत आज दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली जागरूकता वैन को अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एवं उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू द्वारा सरकारी एलिमेंट्री स्कूल फैजपुरा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कंवलजीत सिंह संधू ,जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बाला मंगोतरा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के चलते जहाँ सरकारी स्कूलों की इमारतों की सूरत में बड़े स्तर पर बदलाव आया है, वहीं विद्यार्थियों को हर दृष्टि से समय के अनुरूप बनाने के लिए शिक्षण-अधिगम की विभिन्न आधुनिक तकनीकों को अपनाया जा रहा है।
रिंटू ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाना चाहिए, क्योंकि इन स्कूलों में निजी स्कूलों की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डाइट प्रिंसिपल सुखदेव सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह, प्रिंसिपल अनु बेदी, डी.आर.सी. विजय कुमार, मनीष कुमार मेघ, संदीप सियाल, राजिंदर सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर परमिंदर संधू, मीडिया इंचार्ज मनप्रीत संधू, बलजीत सिंह मल्लि, सी.एच.टी. मोनिका राणा, रविंदर रंधावा, दीपिका दीन, सुरेश कुमार खुल्लर, एच.टी. हरदियाल सिंह फैजपुरा, यादविंदर सिंह यादव, गुरलाल सिंह, रविंदर शर्मा, अवतार सिंह, मलकीयत सिंह वल्ला, जोगा सिंह, करनजीत सिंह, राहुल शर्मा, कुलदीप अरोड़ा, सतनाम सिंह, राजिंदर रंधावा, धनता देवी, जगदीप कौर मान, शिखा, अमनदीप कौर, राजविंदर कौर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News