हेरिटेज स्ट्रीट पर अवैध कब्जो की भरमार, गंदगी, खराब पार्किंग व्यवस्था, टूटी सड़कें, खराब सीवरेज व्यवस्था तथा अन्य कई खामियों को ठीक करवाएं
अमृतसर,18 अप्रैल(राजन):श्री दरबार साहिब की तरफ जाने वाले रास्ते हैरिटेज स्ट्रीट पर विशेष ध्यान देने लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। सांसद औजला ने लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का वास्ता देते हुए हेरिटेज स्ट्रीट की हालात सुधारने की मांग की है। सांसद औजला ने कहा है कि अगर पैसों की दिक्कत है तो वह सांसद फंड भी दे सकते हैं।
सांसद औजला ने पत्र में लिखा है कि श्री दरबार साहिब और टाउन हॉल के बीच स्थित सड़क को रोम, वेनिस और फ्लोरेंस जैसे यूरोपीय शहरों में खुले स्मारकों की तर्ज पर तैयार किया गया था। राज्य सरकार में बदलाव के बाद से इस विरासती सड़क पर अतिक्रमण में वृद्धि देखी गई है। सड़क पर सारागढ़ी चौक से स्वर्ण मंदिर प्लाजा तक फुटपाथ, गलियारों पर अवैध कब्जो की भरमार है।
उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी देखी गई है, जो पहले वर्जित थी। गड्ढों वाली सड़कें और अतिक्रमण श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बना रहे हैं। इस सड़क पर स्वच्छता भी नहीं देखने को मिलती। इतना ही नहीं, हेरीटेज स्ट्रीट में मिलने वाला खाना भी हाईजैनिक नहीं है। हेरिटेज स्ट्रीट पर लगे मार्बल, हेरिटेज लुक और चमक को बनाए रखने के लिए खास ध्यान देने की जरूरत है।मामूली बरसात होने पर खराब सीवरेज व्यवस्था से घंटों पानी खड़ा रहता है।सांसद औजला ने कहा कि बाहर से आए पर्यटक और श्रद्धालु स्नैचरों के शिकार हो रहे हैं। अधिकतर मामलों में टूरिस्ट पुलिस तक पहुंचते ही नहीं। पुलिस की बंद आंखों के कारण इस सड़क पर अपराध को भी बढ़ावा मिला है, जिससे पवित्र शहर की छवि खराब हो रही है।
सांसद औजला ने हैरिटेज स्ट्रीट पर बनी सारागढ़ी पार्किंग पर भी ध्यान देने को कहा है। उनका कहना है कि श्री दरबार साहिब के आसपास पार्किंग की समस्या काफी अधिक है। पार्किंग क्षेत्र में मलबा और गंदगी जमा हो गई है। लिफ्टों की सफाई और रखरखाव, सुरक्षा और अग्नि नियंत्रण उपायों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा गया पत्र