स्टैंड तह वसूली के अनुसार लोगों से पैसे लें और स्टैंड के बाहर बोर्ड भी लगाए

अमृतसर,26 अप्रैल(राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्किंग स्टैंड़ो पर शिकंजा कस दिया है। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ आज गुरु नानक भवन सिटी सेंटर में चल रहे नगर निगम के पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार द्वारा अपनी बकाया पेमेंट का भुगतान ना करने पर इस स्टैंड पर नगर निगम का कब्जा कर लिया। धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि मेयर एवं निगम कमिश्नर के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा अलॉट किए गए जिन जिन स्टैंडो से बकाया राशि नहीं आई थी, स्टैंडो के ठेकेदारों को नोटिस पहले से ही जारी कर दिए थे। उन्होंने बताया कि आज गुरु नानक भवन स्टैंड पर कब्जा ले लिया है और शेष रहते डिफाल्टर स्टैंडो पर भी कब्जा ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिफाल्टरो से बनती बकाया राशि हर हालत में वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द नगर निगम अपने पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्सन करवा देगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त निगम के चल रहे स्टैंड के ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लोगों से तय रेट के अनुसार ही पैसे वसूले जाएं और अपने स्टैंटों के बाहर रेट सूची भी लगाई जाए। रेट सूची पर नगर निगम का शिकायत टोल फ्री नंबर औऱ नगर निगम मुलाजिम का भी नंबर अंकित किया जाए। आपकी किसी को भी किसी तरह की शिकायत आने पर इन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।
हेरीटेज स्ट्रीट से हटाए कब्जे

एस्टेट विभाग की टीम ने आज डिप्टी कमिश्नर एवं निगम के कमिश्नर के आदेशों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त अभियान करके हेरिटेज स्ट्रीट से अवैध कब्जे हटाए और अतिक्रमण हटा सामान जब्त भी किया गया।