बग्गा अपहरण मामले में गौतम अरोड़ा के नेतृत्व में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा रोकने के बावजूद फूंका आम आदमी पार्टी का पुतला
अमृतसर,6 मई (राजन): भाजपा जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा को केजरीवाल के ईशारे पर पंजाब पुलिस द्वारा उनके निवास स्थान से अपहृत किए जाने से भाजयुमों कार्यकर्ताओं में रोष की लहर दौड़ गई है और सडकों पर उतर आये हैं। इस मामले में कड़ा नोटिस लेते हुए भाजयुमों जिला अध्यक्ष गौतम अरोड़ा अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने अमृतसर के छेरहटा चौक में जम कर रोष-प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी की सरकार का पुतला फूंका। भाजयुमों के इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भाजयुमों कार्यकर्ताओं को जबरन रोकने का भरकस प्रयास किया, लेकिन धक्का-मुक्की के बाद भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पुतला फूंका।
गौतम अरोड़ा इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल के निर्देश पर तजिंदर बग्गा का अपहरण पंजाब पुलिस द्वारा किया गया। इतना ही नहीं अपने बेटे को बचाने आये बग्गा के बूढ़े पिता के साथ पंजाब पुलिस द्वारा की गई बर्बर मारपीट घोर निंदनीय है। गौतम ने कहा कि केजरीवाल द्वारा अपनी सियासी रंजिश निकालने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल करना साफ़ दर्शाता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं बल्कि केजरीवाल की कठपुतली है। भगवंत मान को तो केजरीवाल ने सिर्फ दिखावे के लिए कुर्सी पर बिठाया है, पंजाब की सत्ता केजरीवाल ही चला रहे हैं।
गौतम अरोड़ा ने कहा कि अगर बग्गा ने केजरीवाल के विरुद्ध दिल्ली में कोई बयान दिया है तो पंजाब पुलिस का वहां क्या रोल है? अगर किसी राज्य की पुलिस किसी अन्य राज्य में कोइ कार्रवाई करने जाती है तो उसे जिस इलाके में कार्यवाही करनी होती है पहले वहां के संबंधित पुलिस स्टेशन को बताना पड़ता है। लेकिन बग्गा के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। पंजाब पुलिस की वर्दी में गए गुंडों ने बग्गा को गिरफ्तार नहीं किया बल्कि उनका अपहरण किया है?गौतम अरोड़ा ने कहा कि बग्गा द्वारा केजरीवाल के झूठा चेहरा जनता के सामने बेनकाब किया, जिससे केजरीवाल डर गए हैं और अपनी खुन्नस निकालने के लिए अब पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान जिन्होंने पंजाब को केजरीवाल के हाथों बेच दिया है, अपने आका को खुश करने के लिए अब दोनों मिल कर ऐसी घटिया हरकतें अंजाम दे रहे हैं। यह पंजाब के जनादेश का घोर अपमान है। तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है। बग्गा पार्टी के कर्मठ व निडर कार्यकर्त्ता हैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं को ऐसी ओछी हरकतों से डराया नहीं जा सकता। केजरीवाल खुद को पंजाब का मुख्यमंत्री मानने लगे हैं। उनकी हिटलर जैसी इस हरकत की कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। इस अवसर पर अंकुश मेहरा, समीर शर्मा (सैम), शुभम शर्मा, अतुल मेहरा, राघव खन्ना, गौरव मेहरा, भाग्य सहगल, विक्रम ठाकुर, रिषभ शर्मा, माधव शर्मा, नितीश नय्यर आदि उपस्थित थे।