अमृतसर,23 मई (राजन): हाथी गेट स्थित डीएवी कालेज में 63वें वार्षिक दीक्षा समारोह में 1170 से अधिक ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गईं। कोविड-19 की महामारी के बाद लगभग दो सालों के बाद विद्यार्थियों को डिग्री लेने का अवसर मिला है, जिसके चलते विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक बेहद प्रसन्न थे। कालेज के दीक्षा समारोह में एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआइयू) की महासचिव प्रोफेसर पंकज मित्तल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। जबकि प्रो. टीएस बेनिपाल ने बतौर विशेष मेहमान अपनी हाजिरी लगाई। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार, वाइस प्रिसिपल रजनीश पोपी, रजिस्ट्रार प्रो. अनीता सेखड़ी, प्रशासक प्रो. जीएस सेखों, कालेज स्टाफ सचिव प्रो. सुरिदर कुमार, डा. मलकीयत सिंह, लोकल मैनेजमेंट कमेटी (एलएमसी) सदस्य डा. डेजी शर्मा और डा. रजनी बाला, डीन सीसीए प्रो. जीएस सिद्धू सहित अकादमिक स्टाफ काउंसिल के सदस्य उपस्थित थे।कालेज के प्रि. डा. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि समर्पण हमेशा सफल परिणाम लाता है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
प्रो. पंकज मित्तल ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता से शिक्षा क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी और समय की मांग के अनुसार शिक्षा प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने डिजिटल शिक्षा संबंधी बताया कि कई अंतर्राष्ट्रीय सस्थाओं के साथ-साथ भारत की पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में डिजिटल शिक्षा अपनी जगह बना रही है।
प्रो. टीएस बेनीपाल ने विद्यार्थियों को जीवन में परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए अधिक परिश्रम करने पर जोर दिया और कहा कि परिश्रम के माध्यम से ही कोई व्यक्ति भीड़ से उठकर एक महान कलाकार, शिल्पी, इंजीनियर, डाक्टर के साथ-साथ एक महान वैज्ञानिक भी बन सकता है।
दीक्षा समारोह में एमएससी (फिजिक्स), एमएससी (मैथ्स), एमए हिदी, एमए (इंग्लिश), एमए (इकोनोमिक्स), एमए (हिस्ट्री), एमए (पंजाबी), एमकाम, एमएससी ( कंप्यूटर साइंस), बैचलर आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीएससी मेडिकल, बीएससी (नान मेडिकल), बीएससी (बायोटेक्नोलाजी), बीएससी कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलाजी, बीसीए, बीएमएम, बीएससी (इकोनोमिक्स), बीबीए, बीकाम(रेगुलर), बीए की डिग्रियां दी गई।
Check Also
बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन में इंटर स्टेट जूनियर रेड क्रॉस ट्रेनिंग-कम-स्टड़ी कैम्प का उद्घाटन
अमृतसर, 26 दिसंबर:बी.बी.के. डी.ए.वी. कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर की रेड क्रॉस इकाई द्वारा इंटर स्टेट …