चुने गए नुमाइंदों से बतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: रमन बख्शी
अमृतसर,27 मई (राजन): सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर पुनीत गोयल को पत्र लिखकर कहां है कि उनको काफी शिकायतें मिली है कि नगर निगम सचिव सुशांत भाटिया कि ड्यूटी पर रहते हुए सुशांत भाटिया हर समय नशे में रहता है। सचिव भाटिया हर समय अपने मुंह में तंबाकू रखते हैं और ऐसा भी लगता है
वह कथित तौर पर अन्य ड्रग्स भी लेता है और बहुत बुरा बोलता है। इसलिए मै अनुरोध करता हूं कि सुशांत भाटिया, सचिव, नगर निगम अमृतसर का डोप टेस्ट कराना है ताकि उन पर लगे आरोपों से नगर निगम की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। आप कमिश्नर नगर निगम, अमृतसर को निर्देश दे कि वह( कमिश्नर) की देखरेख में सचिव सुशांत भाटिया का डोप टेस्ट करवाएं ताकि सच्चाई का पता चल सके। सीनियर डिप्टी मेयर ने पत्र की कॉपी निगम कमिश्नर और निगम ज्वाइंट कमिश्नर को भी भेजी है।
सीनियर डिप्टी मेयर द्वारा भेजे पत्र की कॉपी

चुने गए नुमायदों से बतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: रमन बख्शी

सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि नगर निगम के 85 पार्षदो को लोगों द्वारा चुना गया हैं। उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई सीवरेज तथा ऑटो वर्कशॉप सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना तीन बार पार्षद चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिवस ऑटो वर्कशॉप सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को लिखित तौर पर बता कर मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में ऑटो वर्कशॉप के इंचार्ज सचिव सुशांत भाटिया का व्यवहार चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना के साथ ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना द्वारा सचिव सुशांत भाटिया को पूछेंगे सवालों का भी जवाब सचिव भाटिया द्वारा ठीक ढंग से नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मीटिंग में मजबूत ऑटो वर्कशॉप के मुलाजिमो पर भी इसका गलत असर पड़ा है। सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि चुने गए नुमायदों के साथ बतमीजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चेयरमैन खन्ना भी सचिव भाटिया की ज्वाइंट कमिश्नर को कर चुके हैं शिकायत

इससे पहले गत दिवस चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना भी ऑटो वर्कशॉप इंचार्ज सचिव सुशांत भाटिया के विरुद्ध निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को शिकायत कर चुके हैं।
चेयरमैन द्वारा की गई शिकायत की कॉपी

सभी का हो डोप टेस्ट

सचिव सुशांत भाटिया ने कहा कि सभी का डोप टेस्ट हो और निगम में खून दान कैंप भी लगने चाहिए।
Amritsar News Latest Amritsar News