Breaking News

उम्मीद एनजीओ द्वारा नगर निगम ओ एंड एम सेल के अधिकारियों द्वारा लाखों रुपयों का सरकार को चूना लगाने पर किया रोष प्रदर्शन

अमृतसर,27 मई (राजन):उम्मीद एनजीओ के अध्यक्ष गौरव ठाकुर ने आज नगर निगम के कमिश्नर के नाम पर ज्वाइंट कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर कहा कि नगर निगम के एसई अनुराग महाजन, एक्सईएन मंजीत सिंह नगर निगम जालंधर में पोस्टिंग होने के बावजूद व जेई गुरशरनजीत सिंह ने अमृतसर में उच्च अधिकारियों को गुमराह करके पुरानी तारीखों में मंजूरी करवाकर ठगी मारकर नगर निगम और पंजाब सरकार को लाखों का चूना लगाया है। वहीं दूसरी तरफ गौरव ठाकुर मैं पंजाब सरकार के लोकल बॉडी  विभाग चंडीगढ़  के चीफ विजिलेंस अधिकारी (सीवीओ) को भी शिकायत भेज चुके हैं, ताकि नगर निगम और पंजाब सरकार के साथ कथित ठगी मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और कर्मचारी की रिटायर्मेंट व एनओसी पर रोक लगाई जाए। गौरव ठाकुर ने कहा कि नगर निगम के ओएंडएम सैल  में एसई अनुराग महाजन, एक्सईएन मनजीत सिंह व जेई गुरशरनजीत सिंह मिलकर नगर निगम को कई सालों से कथित तौर पर नकली मंजूरी, फाइलें व तीन चार टेंडर अपने  ठेकेदारों के सहयोग से बिना काम किए 20-20 हजार की नकली मंजूरी करवा कर लाखों  रुपये का चूना लगा चुके हैं। जबकि काम किसी भी जगह पर नहीं हुए है। पिछले दो-तीन सालों से उक्त दोनों ही अधिकारियों ने सिर्फ जेई गुरशरनजीत सिंह की एमबी बुक व स्टाक रजिस्टर पर करोड़ों के जाली बिल बनाकर सरकार को लूटा है। यदि जांच करवाई जाए तो असलियत सामने आ जाएगी। उक्त अधिकारियों ने जालंधर में बैठे ही अमृतसर वेस्ट व नार्थ हलके के जेई की एमबी बुक से वार्डो में पांच-पांच लाख रुपये के 40 कथित जाली बिल मंजूर करवाए। 

गौरव ठाकुर के विरुद्ध मानहानि का केस दायर किया हुआ : अनुराग महाजन

नगर निगम के ओएंडएम सैल के वर्तमान समय जालंधर में तैनात एसई अनुराग महाजन ने कहा  कि गौरव ठाकुर के विरुद्ध उन्होंने मानहानि का केस किया हुआ है क्योंकि उनका काम ही ब्लैकमेल करना है। वह पहले भी निगम के एक एक्सईएन के साथ-साथ एक एसडीओ व जेई को ब्लैकमेल कर चुके हैं। अब उन्होंने उनके साथ-साथ एक्सईएन मंजीत सिंह व जेई गुरशरनजीत सिंह को ब्लैकमेल करना चाहा हैं, जिसके बाद हमने गौरव ठाकुर के विरुद्ध अदालत में मानहानि का केस किया है। गौरव ठाकुर को अदालत में ही सबूत पेश करने होंगे, क्योंकि गौरव ठाकुर द्वारा एक वीडियो वायरल करने के बाद तुरंत उन्होंने अदालत का रुख करते हुए केस किया था। उन्होंने कहा कि गौरव ठाकुर के विरुद्ध  मानहानि का केस किया है, जिसके लिए उन्होंने नगर निगम में रोष प्रदर्शन किया था।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम एस्टेट विभाग ने की बड़ी कारवाइयां, अवैध तौर पर बनी दुकानों को हटाया

अमृतसर, 3 फरवरी (राजन): नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और निगम कमिश्नर गुलप्रीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *