
अमृतसर,12 जून (राजन) : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे सफाई अभियान का शुरू करेगा। इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचेंगे। रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम के मुख्य कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। नगर निगम के कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के विषय में जागरूक करेंगे।

यही नहीं लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग से डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली कंपनी की गाड़ियों में देने के लिए प्रेरित करेंगे। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने रविवार को देर शाम विभागीय कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे गोल बाग में योगा दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसमें भी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार ही मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचकर लोगों को जीवन में योग अपनाने के लिए योग के महत्व संबंधी जागरूक करेंगे।इस मौके पर सेहत अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, डा. किरण कुमार, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिविल संदीप सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकियत सिंह, डीईओ राजेश शर्मा, प्रिसिपल बलराज ढिल्लों आदि मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News