अमृतसर,16 जून (राजन): रेलवे विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का झांसा दे लाखों रुपए की ठगी मारने के मामले में थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने ऋषभ शर्मा, पवन शर्मा व अविनाश किरमानी निवासी मजीठा रोड के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार सोनाली ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसे वह अन्य युवतियों को रेलवे विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और लाखों रुपए ठग लिए। आरोपियों ने उससे 1.5 लाख, मानसी से 1.48 लाख, आशना से 2.5 लाख व सूरज से 50 हज़ार रुपए लिए। ना ही आरोपियों ने उन्हें नौकरी दिलवाई और ना ही उनके पैसे वापस लौटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फर्जी व्यक्ति खड़ा कर एग्रीमेंट करवाया 4 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
फर्जी व्यक्ति खड़ा कर एग्रीमेंट करवाने के मामले में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने करनैल सिंह, सरदूल सिंह, निशान सिंह व अमरीक सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सब रजिस्ट्रार हरकर्म सिंह की शिकायत पर दर्ज किए गए धोखाधड़ी के मामले में उनका कहना है कि आरोपियों ने फर्जी व्यक्ति को खड़ा किया और एग्रीमेंट माननीय करवा लिया जब इस बात का पता चला तो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार , एक्टिवा व पिस्टल बरामद
थाना रामबाग की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा व पिस्टल भी बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी के आधार पर गगनदीप सिंह उर्फ पत्ती बारा वेरका, शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी प्रीत नगर सोनी पैलेस वाला बाजार वेरका जोकि अब गुरुद्वारे वाली गली मुस्तफाबाद में रहता है के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक एक्टिवा और प्वाइंट 32 बोर का पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें