29 सितंबर को खुलेगी टेक्निकल बिड
6 महीनों के लिए अलाट होंगे स्टैंड
6 महीनों के लिए अलाट होंगे स्टैंड
अमृतसर, 20 सितंबर (राजन): नगर निगम के पार्किंग स्टैंडो की ई ऑक्शन बिड अब 28 सितंबर साय 5:00 बजे तक भरी जाएंगी। कोविड-19 के चलते नगर निगम को पार्किंग स्टैंडो से होने वाली लाखों रुपयों की आमदनी की हानि हुई है। इस वित्त वर्ष में 6 महीनो तक नगर निगम का कोई भी स्टैंड नहीं लग पाया। नगर निगम द्वारा 6 महीनों के लिए जारी करने वाले स्टैंडो का रिजर्व रेट कम कर दिया गया है।
नगर निगम द्वारा पार्किंग स्टैंडो के इस तरह रिजर्व भाव रखे गए हैं
एडिशनल कमिश्नर द्वारा जारी की गई सूची में न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर की रिजर्व भाव 102315 रुपए, मच्छी मंडी 493430 रुपए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट 1101525 रूपये, गुरु नानक भवन 261250 रूपये, के. डी. अस्पताल, शशि अस्पताल, कर्म सिंह वार्ड के बाहर 93290 रूपये, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल अस्पताल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होटल पार्क,आउट साइड सरूप रानी कॉलेज से कैंट चौक 184110 रूपये , कैरो मार्केट 841795 रूपये, कोर्ट रोड ब्रिज साइड, टैंक साइड, केंट साइड 921025 रूपये रुपए, नगर निगम भवन रंजीत एवेन्यू 49780 रूपये, पुरानी सब्जी मंडी हाल गेट के बाहर 312740 रूपये, अंदरून शहर टेलीफोन एक्सचेंज 452483रूपये, फायर ब्रिगेड थाना सदर से अमनदीप अस्पताल, होटल मयूर, अमनदीप अस्पताल से केयरवेल हॉस्पिटल 193040 रूपये, नजदीक सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड 52915 रूपये रिजर्व भाव रखा गया है। जिन पार्टियों द्वारा रिजर्व भाव से अधिक ई ऑक्शन भरी गई, उनको स्टैंड अलाट होंगे। 30 सितंबर को फाइनैंशल बिड खोलने के उपरांत पार्टियों को टेंडर अलाट कर दिए जाएंगे।
एडिशनल कमिश्नर द्वारा जारी की गई सूची में न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर की रिजर्व भाव 102315 रुपए, मच्छी मंडी 493430 रुपए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट 1101525 रूपये, गुरु नानक भवन 261250 रूपये, के. डी. अस्पताल, शशि अस्पताल, कर्म सिंह वार्ड के बाहर 93290 रूपये, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल अस्पताल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होटल पार्क,आउट साइड सरूप रानी कॉलेज से कैंट चौक 184110 रूपये , कैरो मार्केट 841795 रूपये, कोर्ट रोड ब्रिज साइड, टैंक साइड, केंट साइड 921025 रूपये रुपए, नगर निगम भवन रंजीत एवेन्यू 49780 रूपये, पुरानी सब्जी मंडी हाल गेट के बाहर 312740 रूपये, अंदरून शहर टेलीफोन एक्सचेंज 452483रूपये, फायर ब्रिगेड थाना सदर से अमनदीप अस्पताल, होटल मयूर, अमनदीप अस्पताल से केयरवेल हॉस्पिटल 193040 रूपये, नजदीक सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड 52915 रूपये रिजर्व भाव रखा गया है। जिन पार्टियों द्वारा रिजर्व भाव से अधिक ई ऑक्शन भरी गई, उनको स्टैंड अलाट होंगे। 30 सितंबर को फाइनैंशल बिड खोलने के उपरांत पार्टियों को टेंडर अलाट कर दिए जाएंगे।