Breaking News

धार्मिक सख्शीयत सुरिन्दर सिंह के स्वर्गवास होने के साथ सिख कौम को भारी क्षतिः रंधावा

बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुक्खजिन्दर सिंह रंधावा साथ बैठे भगवंत पाल सिंह सच्चर।

अमृतसर, 20 सितम्बर (राजन): लगभग आधी सदी से प्रतिदिन अमृत समय सच्चखंड श्री हरिमन्दिर साहिब में श्री अकाल तख़्त साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी, पालकी साहिब में सुशोभित करके गुरबानी के जाप करते श्री दरबार साहिब के अंदर ले जाते समय कीर्तन समाप्ति होने उपरांत ‘सतनाम श्री वाहेगुरू साहिब जी’ का जाप और फिर गुरू घर की मर्यादा अनुसार भट्टों के सवईए पढ़ने की सेवा करने वाले गुरू रामदास जी के दर के अनिन सेवक सुरिन्दर सिंह रुमालों वाले जो कुछ दिन बीमार रहने कारण गुरू चरनों में जा बिराजे, उनके जल्द चले जाने के साथ सिख कौम को बड़ी क्षति पहुंची है, वह व्यक्ति नहीं एक संस्था थे। इन शब्दों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री पंजाब सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने चीफ खालसा दीवान के मैंबर और कांग्रेसी नेता भगवंत पाल सिंह सच्चर के गृह बातचीत करते किया।
रंधावा ने कहा कि वह बहुत सी धार्मिक और सामाजिक सिख संस्थाओं के साथ के पास से होकर जुड़े थे सिखों की पुरानी धार्मिक और सिख शैक्षिक संस्था चीफ़ खालसा दीवान के आनरेरी सचिव, खालसा कालेज की गवर्निंग कौंसिल के मैंबर, श्री गुरू सिंह सभा के मुख्य सचिव, तख़्त श्री पटना साहब की कमेटी के सदस्य, श्री गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल भगतांवाला के मैंबर इंचार्ज और अन्य भी बहुत सी संस्थाओं में बखूबी सेवा निभा रहे थे।

About amritsar news

Check Also

पंजाब सीएम मान के ओएसडी ने बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजा लीगल नोटिस: ओएसडी पर लगाए थे आरोप, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा

बिक्रम मजीठिया की फाइल फोटो। अमृतसर,9 अक्टूबर:पंजाब सीएम भगवंत मान के ओ एस डी राजबीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *