Breaking News

सीमावर्ती पट्टी और वल्ला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु औजला द्वारा रक्षा मंत्री से मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत करते लोकसभा मैंबर गुरजीत सिंह औजला।

अमृतसर, 20 सितम्बर (राजन): सीमावर्ती पट्टी और वल्ला क्षेत्र की समस्याएँ, जोकि फ़ौज की तरफ से लगाई गई पाबंदियों कारण लाखों लोगों के प्रतिदिन के जीवन में मुश्किलें खड़ी कर रही हैं, का हल करवाने के लिए आज लोकसभा मैंबर गुरजीत सिंह औजला नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मिले। उन्होंने बताया कि वल्ला सब्ज़ी मंडी जोकि सीमावर्ती पट्टी की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी है में शैड्ड का काम करवाया जाना है, परन्तु फ़ौज की तरफ से यह निर्माण करने नहीं दिया जा रही। इसी तरह वल्ला फाटक पर नगर सुधार ट्रस्ट अमृतसर की तरफ से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की तजवीज़ है, परन्तु फ़ौज अपना क्षेत्र नज़दीक पड़ता होने के कारण यह निर्माण भी नहीं करने दे रही। इसके इलावा सरकारी सीनियर सकैडंरी स्कूल वल्ला में प्रदेश सरकार की तरफ से अन्य कमरों के निर्माण के लिए ग्रांट भेजी गई है, परन्तु यह काम भी फ़ौज करने नहीं दे रही। इस लिए विभाग की तरफ से ऐतराज़ नहीं के सर्टिफिकेट की ज़रूरत है। उन्होने बताया कि नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी, जोकि इन कामों को लेकर बड़े उत्साहित हैं, ने यह सभी काम उनके ध्यान में लाए हैं, परन्तु यह काम पूरे करवाने के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से अनुमति की ज़रूरत है। उन्होने बताया कि इसी तरह रणजीत ऐवीन्यू में 97 एकड़ स्कीम में एयर फोर्स के कुआरटर नज़दीक 100 मीटर तक निर्माण नहीं करने दिया जा रहा, जबकि कानून अनुसार 10 मीटर की दूरी की ज़रूरत है। उन्होने शहर की सभी समस्याओं के हल के लिए रक्षा मंत्रालय के पास से सहयोग की माँग की।
इसके साथ ही. औजला ने सरहद पर कई स्थानों पर गलत ढंग के साथ लगाई गई कंटीली तार जो कि कई किसानों को ज़मीन पर खेती करने में रुकावटे पैदा कर रही है, को ठीक करने की माँग भी की। उन्होने कहा कि इस गलती की क्षतिपूर्ति हमारे कई किसानों को भुगतनी पड़ रही है और वह इन ज़मीनों पर खेती भी नहीं कर सकते और सरकार की तरफ से इसलिए कोई मुआवज़ा भी किसान को नहीं मिल रहा। इसके इलावा सरहदी क्षेत्र में पड़ते कई पुल और पुलियां बनने वाली हैं, जिन पर फ़ौज की तरफ से काम करने की आज्ञा नहीं दी जा रही। औजला ने माँग की कि यदि फ़ौज की तरफ से सहयोग मिले तो सरहदी क्षेत्र के पुल आदि चौड़े किये जा सकते हैं। उक्त मुलकात के बाद में औजला ने बताया कि राजनाथ सिंह ने सभी मसले बड़े ध्यान के साथ सुने और इनका जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया है। आशा है कि यह काम निकट भविष्य में शुरू हो जाएंगे।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर

डीसी  द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *