अमृतसर, 20 जून (राजन) : नगर निगम ने सोमवार को गीले सूखे कूड़े के निपटारे व उसके दोबारा इस्तेमाल में लेकर आने के मकसद से विधानसभा हलका सेंट्रल की कैपेसिटी बिल्डिंग पर आधारित वर्कशाप करवाई। इसमें नगर निगम की टीम ने सफाई सेवकों सहित कूड़ा उठाने वालों के साथ-साथ कूड़ा लिफ्टिंग कंपनी के कर्मचारियों को गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग से उठाने के मकसद से जागरूक किया। सिटी सेंटर स्थित गुरु नानक भवन में आयोजित वर्कशाप में सभी कर्मचारियों को कहा गया कि वे डोर टू डोर लिफ्टिंग के समय लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग देने संबंधी जागरूक करें ।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. योगेश अरोड़ा ने कर्मचारियों को समझाया कि जागरुकता से समाज और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिलेगा। निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह खैहरा ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए सभी को प्रण लेना चाहिए। वहीं थर्मोकोल के बर्तनों में खाने से होने वाली बीमारियों के विषय में भी जागरूक किया गया। कचरा अलग करने से कूड़े कर्कट के प्रसंस्करण में भी आसानी होती है। सूखा कूड़ा कर्कट री -साइकिल के मकसद से भेज दिया जाता है और गीला कूड़ा कर्कट खाद बनाने के काम आता है। इस मौके पर प्रियंका शर्मा, बलविंदर सिंह, विजय शर्मा, संजीव दीवान,हरजिदर पाल सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें