
अमृतसर,20 जून(राजन): मामूली तकरार के चलते बाइक सवार युवक ने गोलियां चलाकर कार सवार युवक की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना ब्यास के तहत आते बाबा बकाला में एक कार और बाइक के मामूली सी टक्कर होने के बाद युवकों की आपस में तकरार हो गई। कार सवार युवक वहां से कार में चले गए। बाइक सवार दो युवकों ने कार का 2 किलोमीटर तक पीछा किया और कार पर गोलियां चला दी। कार सवार एक युवक सिर पर गोली लगी। जिसे अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान धियानीपुर निवासी ऋषिपंत के रुप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर कार में वापस लौट रहा था। सूचना के बाद पुलिस बल सहित थाना प्रभारी एसएचओ मुख्तियार सिंह तथा डीएसपी हरकृष्ण सिंह पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस गोलियां चलाने वाले हथियारबंद युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
Amritsar News Latest Amritsar News