![](http://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2020/12/download-1-e1608649792509.jpg)
अमृतसर,20 जून (राजन): नगर निगम ने इस वित्त वर्ष में अब तक 4.74 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित कर लिया है। इस वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से 20 जून तक 29 हजार से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरी गई हैं। अभी भी नगर निगम के 200 से अधिक स्क्रुटनी के केसो की लगातार सुनवाई चल रही है। इन केसों की निर्णय आने पर नगर निगम को भारी-भरकम टैक्स एकत्रित हो जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में अब तक 1.73 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था।
डिफॉल्टरो को नोटिस भेजे जा रहे हैं
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220620_202155.jpg)
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने कहा कि विभाग के अधिकारियों तथा मुलाजिमों की वार्ड बंदी में ड्यूटिया लगने के बावजूद डिफॉल्टरो को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैक्स रिकवरी में और तेजी लाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें