
अमृतसर,2 जुलाई (राजन):अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट में सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सबसे बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने रात 1बजे आदेश जारी करके पूरी कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों को बदल दिया। कमिश्नर ने जिले के 1139 सब इंस्पेक्टर, ए एस आई , हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर का यह कदम अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले दिनों से जिले में लॉ एंडऑर्डर बिगड़ रहा था। मर्डर, लूट, स्नैचिंग व चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं।इसलिए एक ही रात में पूरे कमिश्नरेट की पुलिस में बड़ी फेरबदल का फैसला लिया गया है, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू भी किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने जल्द सेजल्द कर्मियों को अपनी नई ड्यूटी जॉइन करने को कहा है।पुलिस कमिश्नर कुछ दिनों से जिले के अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रहे थे और इस बीच शुक्रवार देर रात 1 बजे उन्होंने नए आदेशों पर हस्ताक्षर भी कर दिए।सबसे अधिक उन सब इंस्पेक्टर, ए एस आई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों की ट्रांसफर हुई है, जो लंबे समय से एक ही थाने में बैठे हुए थे। इनमें खासकर सभी थानों के मुंशी भी शामिल हैं। उन पुलिस कर्मियों को भी ट्रांसफर किया गया है, जिनकी आउटपुट काफी खराब थी। पहली बार एक दिन में इतना बड़ा फैसला अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट में ऐसा पहली बारहुआ है कि इतने बड़े स्तर पर पुलिस विभाग ने ट्रांसफर की हैं। खास बात है कि यह ट्रांसफर अधिकारी, एसएचओ रैंक पर न होकर निचले स्तर पर की गई हैं। इससे आने वाले दिनों में सुधार होने की संभावना हैं, क्योंकि इसी स्तर पर सबसे अधिक पब्लिक डीलिंग और कार्रवाई भी भी होती है ।
Amritsar News Latest Amritsar News