अमृतसर, 2 जुलाई (राजन): श्री राम शरणमअमृतसर के प्रमुख परम पूज्य तिलक राजवालिया का 73वां जन्मदिन राम भक्तों द्वारा बड़ीधूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर परमासिक राशन वितरण समारोह के तहत 101परिवारों को राशन दिया गया। इसके अलावामेडिकल चेकअप फ्री शुगर और कई तरह केटेस्ट निश्शुल्क किए गए। इसके अलावा आंखोंका फ्री चेकअप किया गया तथा लोगों कोदवाइयां वितरित की गई। इस अवसर परविधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य तौर परशामिल हुए।वालिया ने कहा कि प्रभु के मार्ग पर चलकर हीसेवा की भावना पैदा होती है। हमें हमेशा प्रभु मार्गपर चलकर जीवन व्यतीत करना चाहिए।
इसकेअलावा वालिया के गृह होली सिटी में भी भजनसंध्या का आयोजन किया गया। आइजी कुंवरविजय प्रताप सिंह ने कहा कि श्री राम शरणमसमाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। जहां आश्रमधार्मिक प्रवृत्ति के साथ लोगों को जोड़ा है। वहीसमाज के लिए अपना दायित्व भी निभा रहा है।इस अवसर पर विमल गुप्ता, संजय धवन, तिलकराज गंभीर, सुरिदर सिंह वालिया, जयंत सूद,गुरिदर सेतिया, वरुण कपूर, अरुण खन्ना, शम्मीसरीन, यशपाल शर्मा, विजय शर्मा, रवि महाजन,श्याम सुंदर अरोड़ा, अश्विनी बाली, रमेश अग्रवाल,नीलम वर्मा, विमल वर्मा आदि मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें