
अमृतसर, 2 जुलाई (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के तहत 95 करोड रुपयों की लागत से 409 साइट पर 1218 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं।कंपनी द्वारा पिछले कई दिनों से कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 15 अगस्त को इन कैमरों को इंस्टॉल करना है। इसके तहत डीसी कम निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, निगम अधिकारियों और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा कर रही के ई सी कंपनी के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की गई। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा 25 जुलाई तक रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम कार्यालय में कमांड कंट्रोल सेंटर का कार्य पूरा करना है। इसके अलावा डीसी हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा कंपनी को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि 15 अगस्त तक कंपनी हर हालत में 100 साइट पर कैमरा इंस्टॉल कर दे। जिस जिस जगह पर सीसीटीवी कैमरे के पोल लगने हैं, वहां से तारे सड़क खोदकर ना डाली जाए। तारे डालने का कार्य होरिजेंटल डिस्टेंस ड्रिलिंग के माध्यम से ही होना चाहिए।
नहरी पानी प्रोजेक्ट पर भी हुई वीसी
डीसी हरप्रीत सिंह सुदन, निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, निगम अधिकारियों और नहरी पानी प्रोजेक्ट पूरा कर रही एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) हुई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पानी की टिकिया बनाने, वाटर सप्लाई पाइप डालने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी, फॉरेस्ट विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग तथा अन्य विभागों से एनओसी लेनी हैं। जिससे इस प्रोजेक्ट का कार्य सुचारू रूप से चलेगा। इस पर भी डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने जल्द ही जिस जिस विभाग से एनओसी लेनी है, उस उस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके एनओसी लेने का विश्वास दिलाया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News