अमृतसर,11 जुलाई (राजन): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब जग्गू भगवानपुरिया को भी पुलिस अमृतसर ले आई है। अमृतसर ग्रामीण की पुलिस ने मानसा कोर्ट से जग्गू का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था । जिसके बाद अमृतसर ग्रामीण की पुलिस अब उसे श्री बाबा बकाला साहिब कोर्ट में लेकर पहुंची। जहां पंजाब पुलिस उसका 6 दिन का रिमांड हासिल किया है।सुरक्षा के मद्देनजर जग्गू भगवानपुरिया को बुलेट प्रूफ गाड़ी मे अमृतसर लाया गया। अमृतसर ग्रामीण पुलिस जग्गू को 2 सितंबर 2017 के मामले में ट्रंजिट रिमांड पर लेकर आई है। 2 सितंबर 2017 की दोपहर लगभग 12:45 बजे हथियारबंद व्यक्ति पेशी के लिए लाए जा रहे गैंगस्टर शुभम को पुलिस पार्टी की हिरासत से छुड़वा कर ले गए थे। गैंगस्टर शुभम सिंह निवासी मजीठा रोड अमृतसर पर अलग-अलग थानों में अलग-अलग आरोपों के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे एक मामले के संबंध में जालंधर शहर की पुलिस पार्टी अमृतसर की अदालत में पेश करने के लिए कपूरथला से पीआरटीसी की बस में ला रही थी। जैसे ही यह बस कस्बा रईया के नहरी बस स्टैंड पर जाकर अन्य सवारियां लेने के लिए रुकी तो तुरंत 8-10 हथियारबंद व्यक्तियों का एक टोला बस में चढ़ गया और कुछ सेकेंड में ही अपने साथी शुभम को पुलिस के कब्जे से छुड़वा लिया और फरार हो गए।
पुलिस पर की गई थी फायरिंग
पुलिस पार्टी की ओर से पीछा करने पर उक्त गैंगस्टर के साथियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दीगई। एक गोली एएसआई सुखजिन्द्र सिंह की टांग में लगी थी। इस घटना संबंधी पुलिस ने एएसआई के साथ आए हैड कांस्टेबल सज्जण सिंह और कांस्टेबल कुलजीत सिंह के बयानों के आधार पर थाना ब्यास में मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि शुभम को छुड़ाने में जग्गू भगवानपुरिया का हाथ है। जिसके लिए पूछताछ करना जरूरी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें