
अमृतसर,26 जनवरी:डी.ए.वी. कॉलेज, अमृतसर के परिसर में आज देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, गौरव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम का आरंभ डॉ. अमरदीप गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। अपने मुख्य संबोधन में डॉ. अमरदीप गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए संविधान निर्माताओं के त्याग और दूरदर्शिता को नमन किया। उन्होंने ‘विकसित भारत’ के संकल्प पर विशेष जोर देते हुए कहा कि युवा ही इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य की रीढ़ हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें जो अधिकार और कर्तव्य दिए हैं, उनकी सार्थकता तभी है जब हम एक समृद्ध, न्यायसंगत, तकनीकी रूप से उन्नत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। शिक्षा का उद्देश्य ऐसे ही जिम्मेदार नागरिक और योग्य पेशेवर तैयार करना है जो राष्ट्र के विकास में सीधा योगदान दे सकें।
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा और कौशल को राष्ट्र निर्माण के साधन के रूप में देखें और नवाचार, अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागी बनें।
इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीत, कविताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News