मजिस्ट्रेट की देखरेख में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम
अमृतसर, 21 जुलाई (राजन): गत दिवस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू कोसा का आज कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। डीसीपी डीटैक्टिव मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि दोनों के शवों को रात ही सिविल अस्पताल मॉर्चुरी में पहुंचा दिया गया था। सूचना है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया जाएगा।मारे जा चुके दोनों गैंगस्टरों के जेबों की पुलिस ने तलाशी ली। जिनमें से एक मैगजीन व कुछ गोलिया मिली हैं। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जल्द ही इन दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा। सूचना है कि इन दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा किया जाना है। जिसमें एक सिविल अस्पताल से और अन्य दो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर होंगे।
मजिस्ट्रेट देख रेख में होगा पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार दोनों गैंगस्टरों की मौत पुलिस के एनकाउंटर में हुई है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि अब इन दोनों के शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की देख रेख ही करवाया जाएगा। शवों के मेडिकल कॉलेज में भेजे जाने के बाद ही मजिस्ट्रेट भी वहां पहुंचेंगे और जांच शुरू की जाएगी।
एक्स-रे से पता चलेगी गोलियां
मेडिकल कॉलेज में पैनल गठित होने व दोनों शवों की शिनाख्त के प्रोसेस के बाद रूपा व मन्नू के डेड बॉडीज को एक्स-रे के लिए भेजा जाएगा। ताकि दोनों शरीर में कितनी गोलियां लगी हैं, की पूरी जानकारी मिल सके। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम में शरीर में धंसी गोलियों को भी निकाला जाएगा, ताकि सबूत के तौर पर उन्हें रखा जाए। दोनों की मौत किस अंग में गोली लगने से हुई, की जानकारी भी पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद ही होगी।
रूपा के पिता पहुंचे शव लेने
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। बुधवार जगरूप के पिता ने शव लेने से मना कर दिया था। लेकिन आज वह मेडिकल कॉलेज बेटे का शव लेने के लिए पहुंच गए हैं। उनके साथ गांव के भी कुछ लोग हैं। फिलहाल उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें