अमृतसर, 20 जुलाई (राजन): दुबई से अमृतसर आए यात्री से कस्टम विभाग ने933.2 ग्राम सोना पकड़ा है। जिसकी कीमत 49.27 लाख रुपए है। पैसेंजर यह सोना दुबई से लाया था और अपने बैग में छिपाकर भागने की फिराक में था। फिलहाल सोने को जब्त करके कस्टम विभाग ने पूछताछ शुरू की है।कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दुबई से अमृतसर पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी56 अमृतसर में लैंड हुई।जिसमें एक यात्री के सामान में एक्स-रे के दौरान कुछ संदिग्ध पाया गया। पैसेंजर को सामान के साथ अलग किया गया और उसकी तलाशी शुरू की गई। इस दौरान उसके बैग में सामान के बीच 8 सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे। जिसके बाद पुलिस ने पैसेंजर को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी । पकड़े गए सोने का जब वजन किया गया तो वे 933.2 ग्राम था।
जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में भाव 49.27लाख रुपए आंकी जा रही है। कस्टम विभाग ने पैसेंजर को गिरफ्तार करके सेक्शन 104 कस्टम एक्ट, 1962 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें