दीपानिका ने कहा सोशल मीडिया से दूर रह कर यह मुकाम किया हासिल
अमृतसर, 22 जुलाई (राजन):केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम
घोषित कर दिए। बोर्ड के अनुसार इस बार परीक्षा में 33 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्टूडेंट् अपना परिणाम वेबसाइट http://cbse.gov.in और http://results.cbse.nic.in
पर देख सकते हैं। वहीं, अमृतसर के डीएवी इंटरनेशनल स्कूल की दीपानिका गुप्ता ने 99.2% अंक प्राप्त किए हैं।दीपानिका अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल को दिया है। दीपानिका के पिता अमरदीप गुप्ता प्रिंसिपल हैं और मां जिजीना गुप्ता हाऊस वाइफ हैं। दोनों की सपोर्ट के साथ ही वह इस मुकाम तक पहुंची है। दीपानिका के अनुसार, यह उसकी सफलता की पहली सीढ़ी है। उसका लक्ष्य कंप्यूटर इंजीनियर बनना है। फिलहाल वह जेईई की तैयारी कर रही है और 29 जुलाई को कॉम्पिटिटिव एग्जाम देने वाली है। दीपानिका IIT दिल्ली या मुंबई में पढ़ाई करना चाहती है। दीपानका का कहना है कि उन्हें टू-टर्म्स की परीक्षा अच्छी नहीं लगी। इससे स्टूडेंट्स की रिटेनिंग पावर कम हो रही है। स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं वार्षिक ही होनी चाहिए। 11वीं और 12वीं कक्षाओं के दोनों साल एक स्टूडेंट के लिए जरूरी हैं। पढ़ाई के साथ स्टूडेंट कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी भी करता है। ऐसे में दो बार टर्म परीक्षाओं में उनका समय खराब होता है।
सफल होना है तो सोशल साइट्स से रहो दूर
दीपानिका का कहना है कि अगर सफल होना है तो हमें सबसे पहले सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए। दीपानिका ने आज तक किसी भी सोशल साइट्स पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है। दीपानिका का कहना है कि उसके पास अपना फोन तक नहीं है। वह अपनी दादी निर्मल गुप्ता का फोन यूज करती हैं। वह फोन तभी प्रयोग करती हैं जब उन्हें किसी कठिनाई का हल ढूंढना होता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें