Breaking News

पंजाबी सभ्याचार और अमीर विरसे को संभाल कर रखना आज की मुख्य जरूरत: डॉ इंद्रबीर निज्जर

अमृतसर, 30 जुलाई (राजन): श्री गुरु हरिकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानविड लिक रोड में तीज का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान चीफ खालसा दीवान के प्रधान एवं कैबिनेट मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर मुख्य मेहमान और आनरेरी सचिव सविदर सिंह कत्थूनंगल, अजीत सिंह बसरा, उप प्रधान जगजीत सिंह, एडिशनल सचिव जसपाल सिंह ढिल्लों, मुख्य दफ्तर मेंबर इंचार्ज सुखजिंदर सिंह विशेषातिथि के तौर पर उपस्थित हुए।समारोह की शुरुआत स्कूल शबद के साथ हुई, जिसके पश्चात स्कूल मेंबर इंचार्ज रजिदर सिंह मरवाहा और हरप्रीत सिंह कोहली ने मेहमानों का स्वागत किया। मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि नए युग में आधुनिक मनोरंजन के साधनों और पश्चिमी सभ्याचार की चली आंधी के बावजूद पंजाब के लोग इस त्योहार से जु़ड़े हुए हैं। पंजाबी सभ्याचार और अमीर विरसे को संभाल कर रखना आज की मुख्य जरूरत है। डा. निज्जर ने स्कूल में गुरुद्वारा साहिब का निर्माण करवाने, जीटी रोड से स्कूल को जाती सड़क की मरम्मत करवाने और स्कूल के अन्य विकास कार्यो को मंजूरी देते हुए जल्द काम शुरू करवाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रिसिपल गुरप्रीत कौर सेठी, एडिश्नल सचिव जसपाल सिंह ढिल्लों, हरप्रीत सिंह कोहली, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन प्रो. हरी सिंह, मनमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह सेठी, हरनीत सिंह, नवतेज सिंह नारंग, हरप्रीत सिंह, सरजोत सिंह साहनी, रमनीक सिंह, कुलविदर सिंह मरवाहा, प्रिसिपल डा. धर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।

विलुप्त हो रही परंपराओं को दोबारा जीवित करना जरूरी:: आनरेरी सचिव

वहीं कार्यक्रम में आनरेरी सचिव सविदर सिंह कत्थूनंगल और आनरेरी सचिव अजीत सिंह बसरा ने समूह सामाजिक वर्गो को पंजाब की विलुप्त हो रही परंपराओं को दोबारा जीवित करने के लिए एकत्रित होकर कोशिश करने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि संसार के नक्शे पर पंजाब और पंजाबियत के विरसे को सुनहरी रंग में और भी चमक कर उभरे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल: स्थाई डीजीपी पद पर नियुक्ति की राह हुई आसान

डीजीपी गौरव यादव की फाइल फोटो। अमृतसर, 4 फरवरी:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *