अमृतसर,1 अगस्त(राजन): महानगर में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से चल रहे नहरी पानी प्रोजेक्ट संबंधी आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर द्वारा शहर के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, विधायक डॉ अजय गुप्ता, विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू, निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, एस ई ओ एंड एम अनुराग महाजन, एक्स ई एन लता चौहान के साथ मीटिंग की। निगम अधिकारियों द्वारा मंत्री डॉ निज्जर और विधायकों को इस प्रोजेक्ट पर विस्तार से जानकारियां दी गई। प्रोजेक्ट 665.32 करोड रुपए लागत से अप्रैल 2021 में शुरू किया गया था। आने वाले 2 वर्षों में प्रोजेक्ट पूरा होगा। निगम अधिकारियों द्वारा मंत्री व विधायकों को उनके उनके क्षेत्र में बनने वाली पानी की टंकियां (ओवर हेड्स) तथा बिछाई जाने वाली पानी की पाइपों की विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
30 वर्ष तक शहर वासियों को मिलेगा इसका लाभ
इस प्रोजेक्ट को शहर की 25 लाख आबादी के लिए तैयार किया गया है। इसका 30 वर्ष तक शहर वासियों को लाभ मिलेगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी बिल्कुल शुद्ध होकर घरों तक पहुंचेगा। प्रतिदिन शहर वासियों को लगभग440 मिलियन लीटर पानी मिलेगा। इसके लिए शहर में 51 नई पानी की बड़ी बड़ी टंकियां बनेगी और 24 पुरानी पानी की टंकियों को पूरी तरह से रिपेयर भी कराया जाएगा। शहर में 112 किलोमीटर तक पानी पाइप लाइन भी डाली जाएगी। प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनी 10 वर्षों तक पूरे प्रोजेक्ट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी।
प्रोजेक्ट में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे
स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर और शहर के विधायकों ने कहा कि नहरी पानी प्रोजेक्ट समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे।
डंप से कूड़े के पहाड़ों को हटाया जाएगा : डॉक्टर निज्जर
आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर नगर निगम कार्यालय में आए। वहां पर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज,निगम अधिकारियों और नगर निगम यूनियनों द्वारा उनको सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री डॉक्टर निज्जर ने कहा कि उनको पता चला था कि इस कार्यालय में मंत्री का ऑफिस बना हुआ है। जिसे देखने के लिए वह आ गए हैं किंतु वह नियमित तौर पर इस ऑफिस में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा विशेषकर पूरे पंजाब में साफ पानी, बढ़िया सीवरेज प्रणाली, स्ट्रीट लाइट और सड़कें बनवाने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर में विशेषकर भगतावाला कूड़े के डंप मे से कूड़े के पहाड़ को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बायोरेमेडीएशन करने वाली कंपनी के साथ अलग-अलग कारणों के कारण डंप में तेजी से कार्य नहीं हो पाया है। अब सारी कमियों को दूर कर आने वाले दिनों में इसमें तेजी लाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें