![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/FB_IMG_1659695290309.jpg)
अमृतसर,5 अगस्त (राजन):पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के महासचिव आशु नाहर अध्यक्षता में जोन नंबर 6 कंपनी बाग में मीटिंग आयोजित की गई। इसमें आशु नाहर द्वारा कुलवंत सिंह को जोन नंबर 6 का प्रधान बनाया गया। इस अवसर पर आशु नाहर ने कहा कि निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के दिशा निर्देशों पर समूह मुलाजिम शहर की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कमिश्नर कुमार सौरभ राज की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा नगर निगम प्रति लोगों की शिकायतें भी कम आ रही है। इस अवसर पर एक्सियन भलीन्दर सिंह, जे ई अनुदीपक सिंह, मोहित मलिक, रवी,लाभ चंद, लाभ सिंह, सोनू, बंत सिंह, शिव, गुरदयाल सिंह भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें