
अमृतसर,10 अगस्त (राजन): ड्रग केस में पटियाला केंद्रीय जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के उपरांत आज शाम 6.30 बजे 168 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए। जेल के बाहर बिक्रम मजीठिया का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिक्रम मजीठिया ने कहा कि कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ पिछले साल दिसंबर माह में साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची थी वे अब कहां है। एक पुराना मुख्यमंत्री तो नजर नहीं आ रहा और दूसरा मेरे साथ ही एक कमरे में बंद है।उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने तो सरकारों के भारी तो बड़े जुल्म सहे हैं, सरकारें जुल्म करती हैं। उन्होंने बंदी सिखों की रिहाई करने की बात को दोहराया। उन्होंने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने और शादी की बधाई भी दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News