
अमृतसर,12 अगस्त (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने सुपरीटेंडेंट हेल्थ नीरज भंडारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमरीक सिंह और अपनी टीम को साथ लेकर बटाला रोड पर स्थित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों की चेकिंग की। चेकिंग दौरान दो दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पाए जाने पर इन के चालान काटे गए और इनका सामान जब्त कर लिया गया।

डॉ किरण कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें, ऐसा पाए जाने पर इनके चालान काटने के साथ-साथ सारा सामान जब्त कर नष्ट कर दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर