अमृतसर, 13 अगस्त (राजन): जिला स्तर पर मनाए जा रहे आजादी दिवस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल गुरु नानक स्टेडियम में करवाई गई, जिसका जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन व आइजी मोहनीश चावला विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान अलग-अलग पंजाब पुलिस, पंजाब जेल गार्ड, पंजाब होम गार्ड, एनसीसी के बच्चों के पुलिस बैंड के साथ-साथ स्कूल बैंट की टीमों ने परेड में हिस्सा लिया। तिरंगा लहराने की रस्म डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने अदा की और परेड से सलामी ली। अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पीटी शो, कोरियोग्राफी, गिद्दा व भांगड़े की प्रस्तुति दी।
डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि 15 अगस्त को डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय किशन रोड़ी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचेंगे और झंडा लहराने की रस्म अदा करेंगे। उन्होंने जिला वासियों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है, न कि केवल बच्चों या सरकारी कर्मचारियों का। इसके लिए सभी को यह त्यौहार मिलजुलकर उत्साह से मनाना चाहिए। इस अवसर पर डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल, डीसीपी मुखविदर सिंह भुल्लर, एसडीएम हरप्रीत सिंह, सहायक कमिश्नर जनरल गुरसिमरन कौर, तेजबीर सिंह हुंदल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें