कल अदालत में किया जाएगा पेश

अमृतसर, 17 अगस्त (राजन): रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा की बोलेरो गाड़ी के नीचे आई ई डी आर डी एक्स लगाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया है। दोनों ही आरोपी आज विदेश भागने की फिराक में थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल में रखा गया है, जहां रातभर पूछताछ के बाद सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पकड़े गए आरोपी तरनतारन में पट्टी के गांव सबराए कलां के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह और फतेहवीर सिंह के तौर पर हुई है। पकड़ा गया हरपाल सिंह कोई और नहीं पंजाब पुलिस का मुलाजिम है।शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे। विदेशों में बैठे आतंकियों ने घटना को अंजाम देने से पहले ही उनके विदेश भागने की तैयारी कर ली थी। दोनों आरोपी बम इंप्लांट करने के बाद सीधा दिल्ली की तरफ ही भागे थे।
मोबाइल फोन ने उगले राज
एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी आरएन दोके ने सुबह ही एक मोबाइल के मिलने की बात कही थी। यह मोबाइल फोन गाड़ी को साफ करने आए युवक ने गाड़ी साफ करने के उपरांत बम को साथ लगते पार्क किनारे रख कर मोबाइल को अपनी जेब में डाल दिया था। इस बारे में गाड़ी साफ करने वाले ने जानकारी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को दे दी थी।जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। इस मोबाइल से ही कुछ ऐसी जानकारियां सामने आयी, जिनके बाद पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई। पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टीम ने दिल्ली के क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News