
अमृतसर,25 अगस्त (राजन):पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सीवरमैन इंप्लाइज यूनियन व पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है, जिसके तहत राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर की रिहाइश का घेराव होगा। 27 जुलाई को चंडीगढ़ के सेक्टर 35 में स्थानीय निकाय मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर के साथ यूनियन की हुई बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की मांगें मानने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद आज एक महीना हो रहा है, जिसके तहत यूनियन को ना तो कोई आमंत्रण आया है और ना ही यूनियन की मांगों को लागू करने के लिए कोई घोषणा हुई है, जिसके चलते दोनों ही यूनियनों ने राज्य भर के कर्मचारियों के सहयोग से स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर की अमृतसर स्थित रिहाइश का एक सितंबर को घेराव करने का फैसला लिया है, जो यूनियन ने बुधवार हुई बैठक में लिया गया है। इस मौके पर यूनियन के सीनियर उप प्रधान संदीप सिंह बाली, चेयरमैन राज कुमार राजू , सचिव राज कल्याण, सरपरस्त दुलिया राम, दीपक गिल, रमेश प्रधान, राज प्रधान, राजेश कुमार, दीपक भट्टी आदि मौजूद थे।
घेराव संबंधी जानकारी डीसी और एडीसीपी ( लॉ एंड ऑर्डर) को दी
यूनियन के राज्य प्रधान रमेश कुमार सहित प्रधान कामरेड विजय कुमार राज्य के महासचिव आशु नागर व चेयरमैन धर्मवीर सेठी ने संयुक्त रूप में बताया कि स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के घेराव संबंधी यूनियन के शिष्टमंडल ने डिप्टी कमिश्नर (डीसी) हरप्रीत सिंह सूदन के साथ साथ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल को यूनियन के कार्यक्रम की जानकारी मुहैया करवा दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की होगी। उक्त नेताओं का कहना है कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों के विषय में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रजीत सिंह निज्जर के साथ हुई बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करवाने का आश्वासन दिया था, जिसमें हुई वादाखिलाफी के विरोध में यूनियन ने संघर्ष का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मांगो में साल 2004 से बंद हुई पेंशन दोबारा लागू करवाना, स्थाई कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड बनवाने, अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई तौर पर रेगुलर करवाना आदि कर्मचारियों की ग्यारह मांगे और भी शामिल हैं, जिन्हें लागू करवाने के लिए यूनियन ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर को ज्ञापन भी सौंपा था।
राज्य भर के कर्मचारियों को मजबूरन संघर्ष का मोर्चा लगाना पड़ रहा
यूनियन के चारों ही नेताओं का कहना है कि उनका मन नहीं करता है कि राज्य भर के कर्मचारियों को शहर में लाकर अपना रोष व्यक्त किया जाए, क्योंकि स्थानीय निकाय मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर ने राज्य भर के कर्मचारियों के साथ वायदा करके निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अब उन्हीं की वायदा खिलाफी के चलते राज्य भर के कर्मचारियों को मजबूरन संघर्ष का मोर्चा लगाना पड़ रहा है। यदि आज भी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया गया, तो राज्य भर में चक्का जाम करके साफ सफाई का काम ठप करके सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही साथ यदि जरूरत पड़ी, तो सरकार के साथ-साथ व्यक्ति विशेष का भी पुतला जलाना पड़ा, तो यूनियन इससे पीछे नहीं हटेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर