महेश की सेवानिवृति पर विभाग द्वारा किया गया विदाईगी समारोह का आयोजन
अमृतसर, 30 अगस्त (राजन): नगर निगम स्ट्रीट विभाग के एसडीओ महेश ग्रोवर के सेवानिवृत्त होने पर विभाग द्वारा गुरु नानक भवन में विदाईगी समारोह का आयोजन किया गया। नहरी पानी प्रोजेक्ट के चलते वर्ल्ड बैंक की टीम आने पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू समारोह में शामिल नहीं हो पाए। मेयर रिंटू ने अपना संदेश भेजकर कहा कि महेश ग्रोवर ने अपना लंबा समय देकर स्ट्रीट लाइट विभाग में बखूबी कार्य किया।
उन्होंने कहा कि विशेषकर अमृतसर में स्मार्ट सिटी एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट से पूरे शहर को जगमग करवाया। उन्होंने कहा कि कभी भी स्ट्रीट लाइट विभाग से संबंधित किसी भी कार्य को करवाने के लिए वह महेश ग्रोवर से ही सीधा संपर्क करते थे। उन्होंने कहा कि महेश ग्रोवर चाहे सेवानिवृत्त हो गए हैं किंतु वह सदैव निगम परिवार का हिस्सा बने रहेंगे।
निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने भी महेश ग्रोवर की सेवानिवृत्ति पर अपना अपना संदेश दिया और महेश ग्रोवर के कार्यशैली की प्रशंसा की।
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि नगर निगम का स्ट्रीट लाइट बल्बों,फिर ट्यूब, फिर सोडियम, फिर एनर्जी सेविंग और अब एलईडी लाइटों से चल रहा है। इन सभी कार्यों में महेश ग्रोवर की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे अरसे से उनका महेश ग्रोवर के साथ सीधा संपर्क रहा है। महेश ग्रोवर का इतना तजुर्बा है, इसके तहत उनको भी कभी स्ट्रीट लाइट संबंधी कोई समस्या आती है तो वह महेश ग्रोवर से ही बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने विभागीय तजर्बे के चलते सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी महेश हमें सहयोग करते रहेंगे। निगरान इंजीनियर ओ एंड एम अनुराग महाजन में भी महेश ग्रोवर की प्रशंसा की। इस अवसर पर महेश ग्रोवर ने कहा कि जनवरी 1986 बतौर पेट्रोलर उन्होंने नगर निगम की नौकरी ज्वाइन की थी। अपनी 36 वर्ष की नौकरी के दौरान फरवरी 2013 में वह जे ई और फरवरी 2021 में वह एस डी ओ प्रमोट हुए। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा शहर एलईडी लाइटों से जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि उनको उनके उच्च अधिकारियों और मुलाजिमों का भरपूर सहयोग मिला है। इस अवसर पर स्ट्रीट लाइट विभाग के एक्सियन रजिंदर मरड़ी, पूर्व एक्सियन अश्विनी शर्मा, एक्स ई एन एस एस मल्ली, जे ई राजेश शर्मा, जेई सुरेंद्र सिंह, जेई विक्रम बावा, स्ट्रीट लाइट विभाग के पेट्रोलर, इलेक्ट्रिशियन तथा स्ट्रीट लाइट विभाग के मोहल्ला सुधारकमेटी के मुलाजिम और महेश ग्रोवर के परिजन भी उपस्थित थे। सभी द्वारा महेश ग्रोवर को सम्मानित भी किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें