
अमृतसर,1 सितंबर (राजन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेटहरजिंद्र सिंह धामी ने बंदी सिखों की रिहाई को लेकर देश के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बातचीत करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जेलों में उम्रकैद की सजा भुगत चुके कई सिख कैदी अभी भी जेलों के अंदर बंद हैं, जिनकी अब रिहाई हो जानी चाहिए। धामी ने प्रधानंमत्री मोदी को लिखे पत्र में 9 सिख कैदियों का जिक्र किया है, जो लंबे समय से सजा भुगत चुके हैं, मगर रिहा नहीं किए गए। इनमें गुरदीप सिंह खेड़ा, प्रो. दविन्द्रपाल सिंह भुल्लर, बलवंत सिंह राजोआणा, जगतार सिंह हवारा, लखविन्दर सिंह लक्खा, गुरमीत सिंह, शमशेर सिंह, परमजीत सिंह भ्योरा और जगतार सिंह तारा के नाम शामिल हैं। इसी दौरान धामी ने कहा है कि शिरोमणि कमेटी सिख कैदियों की रिहाई को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है और इसी के मद्देनजर आज पी.एम. मोदी को पत्र लिखा गया है।
जारी पत्र की कॉपी

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News