
मंत्री पद संभालने के उपरांत गुरु नगरी को सड़कों के विकास प्रोजेक्ट का तोहफा दिया: डॉ निज्जर
अब शहर में खूबसूरत आधुनिक सड़कों का होगा निर्माण : मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर 2 सितम्बर(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर और बाबा कश्मीरा सिंह डेरा बाबा भूरीवाला के साथ मिलकर शहर में 46 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रही सड़कों के बड़े प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को अमृतसर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाई मंझ सिंह रोड पर नई सड़कों के निर्माण का उद्घाटन किया।

शहर में 46 करोड रुपए की लागत से बनने जा रही सड़कों का उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री डॉ.निज्जर एवं मेयर रिंटू ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की समूह प्रमुख सड़कों को आधुनिक तकनीक से निर्माण अब लगातार जारी रहेगा। मंत्री डॉ निज्जर ने कहा कि मंत्री पद संभालने के उपरांत गुरु नगरी को सड़कों का तोहफा दिया गया है। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर में खूबसूरत और आधुनिक सड़कों का निर्माण होगा, जिसके तहत सड़कों की वाइंडिंग , बढ़िया फुटपाथ, फुटपाथो पर बैठने के लिए बढ़िया किस्म के बेंच, सड़कों पर थर्मोप्लास्टिक वाइट और यलो लाइन, कैट आई, रोड साइनज भी लगेंगे।जिससे जहां यातायात सुचारू होगा,वहां शहरवासियों को बिल्कुल समूथ सड़कें मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर में देश विदेश से प्रतिदिन लाखों तीर्थयात्री धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करने आते हैं, इसलिए इन सड़कों का निर्माण जरूरी है।इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद, आम आदमी पार्टी के वालंटियर, निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह, जे.ई. भूपिंदर सिंह, और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News