अमृतसर,3 सितम्बर (राजन): नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने और सरकारी कार्य में विघ्न डालने के आरोप में थाना डी डिवीजन की पुलिस ने ढाब खटीका क्षेत्र के एक दुकानदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार विगत 29 अगस्त को नगर निगम का सेनेटरी इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह अपने साथियों के साथ ढाब खटीका क्षेत्र में स्थित संजय बाईयूजीकल म्यूजियम दुकान के बाहर गंदगी फैलाने का चालान काटने के लिए गए थे।
सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ सरकारी काम में विघ्न डालने और बदसलूकी की वीडियो
उक्त दुकानदार ने सेनेटरी इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह के साथ बदसलूकी करके सरकारी कार्य में विघ्न डालते हुए चालान काटने वाली बुक का चालान भी फाड़ दिया। इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर द्वारा पुलिस कमिश्नर को की गई। जिसकी जांच के उपरांत थाना डी डिवीजन की पुलिस ने उक्त दुकानदार के विरुद्ध धारा 353,186,427 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करके दुकानदार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दिया।
पुलिस में दर्ज एफ आई आर
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें