अमृतसर,4 सितंबर (राजन): एयरपोर्ट पर अमृतसर से दुबई जाने वाले 2 यात्रियों की जांच में विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला सामने आया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में दुबई जाने वाले इन दो यात्रियों को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने 21 हजार यूरो विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आई एक्स 191 अमृतसर एयरपोर्ट पर जाने वाली यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात सी आई एस एफ के जवान पैसेंजर्स और उनके सामान की जांच कर रहे थे।इसी दौरान 2 पैसेंजर्स के सामान में उन्हें कुछ अजीब वस्तु दिखाई दी। जब उनके सामान की गहन जांच की गई तो उसमें से 21 हजार यूरो निकले। जवानों ने दोनों पैसेंजर्स को तुरंत कस्टम विभाग के हवाले कर दिया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सी आई एस एफ से मिली जानकारी के बाद दोनों पैसेंजर्स को हिरासत में ले लिया। 21 हजार यूरो की भारतीय करेंसी वैल्यू 32,86,5000 रुपए आंकी गई है, जिसे कस्टम विभाग ने द कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है।
दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट आ रहा सोना
दुबई से अक्सर यात्री सोने का पेस्ट और सोने के जेवर छुपाकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं।शनिवार को भी दुबई से अमृतसर पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक महिला को 540 ग्राम सोने की पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी महिला ने सोने की पेस्ट को अपने कपड़ों में चिपकाकर छिपाया था, ताकि वह मेटल डिटेक्टर व एक्सरे मशीन से बच जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें