
अमृतसर, 9 सितंबर (राजन): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने इसी वर्ष मई में ली गई विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपने परिणाम देख सकते हैं।
इन परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.पलविंदर सिंह ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने मई 2022 में परीक्षाएं दी थी, उनके परिणाम घोषित किए गए हैं। इस दौरान बैचलर ऑफ एजुकेशन सेमेस्टर चौथा, बैचलर ऑफ वोकेशन ब्यूटी एंड फिटनेस सेमेस्टर दूसरा, चौथा व छठा, बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन सेमेस्टर चौथा व छठा, बैचलर ऑफ वोकेशन फैशन स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग समेस्टर दूसरा और छठा, और छठा, बैचलर ऑफ वोकेशन रिटेल मैनेजमेंट एंड आईटी सेमेस्टर छठा, मास्टर ऑफ वोकेशन थिएटर एंड टेलीविजन प्रोडक्शन सेमेस्टर दूसरा और बेचरलर ऑफ डिजाइनिंग सेमेस्टर आठवां की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं ।
यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर देखें परिणाम
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ही घोषित किए जा रहे हैं। जिसमें स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी वेबसाइट http://www.gndu.ac.in पर जाना है। अपने रोल नंबर का उपयोग करें। वहां एग्जामिनेशन के अंदर रिजल्ट का लिंक दिया गया है। जहां स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की डिटेल व 11 अंकों का रोल नंबर भरना होगा और वे अपने परिणाम देख सकते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News