
अमृतसर,12 सितंबर(राजन): स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इसे भी इंस्टाग्राम पर ही वायरल किया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही डीएवी पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच के बाद स्कूल के ही नवमीं कक्षा के तीन स्टूडेंट्स के नाम सामने आए थे।मिली जानकारी के अनुसार आज शाम अमृतसर के स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने का मैसेज इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। मैसेज वॉट्सएप पर चैट के रूप में है और उसे बाद में इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया है। इस मैसेज को जहां अंग्रेजी में लिखा गया, वहीं उर्दू में भी इसे लिखा गया है। मैसेज मिलने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद अमृतसर पुलिस का साइबर सैल एक बार फिर एक्टिव हो गया है।

साइबर सैल मैसेज केओरिजन का पता लगाने में जुट गया है।मैसेज में लिखा गया है कि स्प्रिंग डेल स्कूल में 16 सितंबर 2022 को प्लांटेशन ड्राइव होनी है। बम धमाका भी इसी दिन होगा। बच सको तो बच लेना। इसके बाद उर्दू में भी कुछ लाइनों को लिखा गया है। फिलहाल पुलिस मैसेज के पोस्ट करने वाले का पता लगाने में जुट गई है। वहीं.स्कूल की सुरक्षा को भी कड़ा किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News