अमृतसर,16 सितंबर (राजन): एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करके फ्लाइट के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 1 किलो सोना बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दुबई से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एस जी 56 सुबह 3.20 बजे लैंड हुई। कस्टम विभाग ने दुबई से पहुंचे पैसेंजर्स के साथ-साथ स्पाइस जेट के कर्मचारियों की भी चैकिंग की। इस दौरान फ्लाइट के अंदर कैटरिंग करने वाले राहुल नाम के कर्मचारी से 1.015 किग्रा सोना मिला। कस्टम विभाग ने जब राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथी का नाम भी बता दिया। अन्य आरोपी की पहचान स्पाइस जेट के ही सुरक्षा स्टाफ कर्मी हितेश के तौर पर हुई।कस्टम विभाग ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। कस्टम विभाग ने सोने को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू तकरीबन 52 लाख रुपए के आसपास है। कस्टम विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अभी सोने की सही वैल्यूएशन में थोड़ा समय लग सकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें