अमृतसर,19 सितंबर(राजन):भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक तस्करों की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए हेरोइन और हथियार बरामद किए है। आज तड़के 3बजे बीएसएफ की बटालियन 22 अटारी सीमा के समीप गांव पुल मोरा की बीओपी पर ड्रोन की मूवमेंट को देखते हुए उसे जवानों ने फॉलो करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी.के अनुसार ड्रोन ने जैसे ही खेप को खेतों में ड्रोप किया, जवानों ने सर्च शुरू कर दी। जवानों को पुल मोरां से सर्च के दौरान एक काले रंग का पैकेट मिला। पैकेट में तीन छोटे पैकेट हेरोइन के थे, जिसका कुल वजन लगभग 3 किग्रा के आसपास हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 21 करोड़ है। खेप के साथ एक पिस्टल व 8 जिंदा राउंड भी थे। ड्रग्स और हथियार बीएसएफ के जवानों ने जब्तकर लिए हैं। पाक तस्करों द्वारा लगातार ड्रोन के माध्यम से हेरोइन और हथियार लगातार भेजे जा रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें