![](http://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2020/08/Amritsar-municipal-Corporation-office-e1625763418385.jpg)
अमृतसर,21 सितंबर (राजन): नगर निगम अमृतसर के ओ एंड एम विभाग के समूह अधिकारियों को चंडीगढ़ बुलाकर आज लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर पुनीत गोयल ने जमकर फटकार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर के साउथ विधानसभा क्षेत्र में एक ट्यूबवेल बंद होने पर ओ एंड एम विभाग के संबंधित जेई को शिकायत की गई तो जेई ने जवाब दिया ऑनलाइन एस्टीमेट अभी बनाना नहीं आता आने वाले दिनों में ऑनलाइन एस्टीमेट बनवा कर ट्यूबवेल को ठीक करवाया जाएगा। मामला लोकल बॉडी मंत्री डॉक्टर निज्जर के पास पहुंचने पर उन्होंने कल ही लोकल बॉडीज सेक्टरी के साथ इस संबंध में बातचीत की। लोकल बॉडी सैक्टरी द्वारा नगर निगम अमृतसर के उच्च अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने डायरेक्टर लोकल बॉडी विभाग को सूचित कर लिया। कल शाम ही लोकल बॉडी विभाग डायरेक्टर पुनीत गोयल ने नगर निगम अमृतसर के ओ एंड एम विभाग के समूह अधिकारियों जिनमें एस ई से लेकर जेई तक को आज चंडीगढ़ में तलब कर लिया। डायरेक्टर पुनीत गोयल द्वारा ऑनलाइन एस्टीमेट और ई ऑफिस के बारे में जब समूह अधिकारियों से पूछा तो उनको स्पष्ट जवाब ना मिलने पर डायरेक्टर लोकल बॉडी ने फटकार लगाते हुए कहा कि क्यों ना समूह अधिकारियों को अभी ही डिसमिस कर दिया जाए। इस पर एस ई ओ एंड एम अनुराग महाजन ने कहा कि समूह विभाग पूरा पूरा संघर्ष कर रहा है, किंतु कुछ विभागीय कमियां होने के कारण कुछ कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अनुराग महाजन ने विभाग कोआ रही समस्याओं के बारे में भी डायरेक्टर को बताया। जिस पर डायरेक्टर पुनीत गोयल द्वारा इंजीनियर अश्विनी चौधरी को बुलाकर कहा ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के लिए टेक्निकल कंपनी की टीम को बुलाया जाए और इसी मौके इनको ट्रेडिंग दी जाए। अश्विनी चौधरी द्वारा टीम को बुला का लगातार ढाई घंटे तक उपस्थित अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई।
निगम के पास कंप्यूटर और कंप्यूटर चलाने वाले ऑपरेटरों की कमी
नगर निगम के पास इस वक्त समूह विभागों में कंप्यूटरों की कमी है और उसके साथ-साथ दी कम के पास कंप्यूटर ऑपरेटर चलाने वाले टेक्निकल स्टाफ की भी कमी है। जिस पर ई ऑफिस और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से अडॉप्ट रही हो पा रही है। इसके साथ साथ पीएमआईडीसी के सॉफ्टवेयर में भी भारी रुकावट आ रही है। जिससे ऑनलाइन एस्टीमेट और बिल बनाने के बाद पूरी तरह सॉफ्टवेयर में अपलोड रही हो रहे हैं।
ज्वाइंट कमिश्नर ने समूह विभागीय अधिकारियों से मांगे मास्टर ट्रेनर
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर दीप जोत कौर ने आज ही निगम के समूह विभागीय प्रमुख तथा उप प्रमुखों से ई-ऑफिस प्रशिक्षण के संबंध में विभाग के मास्टर ट्रेनर का नाम भेजने के के आदेश जारी किए। उन्होंने आज ही सभी विभागों के 11 मास्टर ट्रेनर के ना मांगे। ताकि मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग लेकर समूह विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द ट्रेनिंग दे सके और पंजाब सरकार के आदेश अनुसार ई ऑफिस प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें