अमृतसर,21 सितंबर (राजन): एमटीपी विभाग ने आज बड़ा एक्शन किया है। निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के आदेश अनुसार एमटीपी मेहरबान सिंह द्वारा गठित की गई टीम जिनमें आज एटीपी वजीर राज, एटीपी परमजीत दत्ता, एटीपी अरुण खन्ना, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार, डिमोलिशन स्टाफ और नगर निगम की पुलिस के साथ अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत पहले वेस्ट जोन के क्षेत्र साड्डा पिंड छेहरटा बाईपास के समीप बड़ी अवैध कॉलोनी की आस पास की सभी दीवारों और कॉलोनी के रास्तों में जेसीबी मशीन चला कर तोड़ा गया।
इसके साथ साथ टीम द्वारा साउथ जोन के क्षेत्र सुल्तानविंड रोड के समीप अमनदीप एकेडमी के पास किसी द्वारा एक बड़े क्षेत्रफल की चार दिवारी करवा बड़े-बड़े गेट लगाकर अवैध कब्जा किया हुआ था ।
टीम ने डिच मशीन से इसकी सारी चार दिवारी और गेट को हटा दिया। टीम द्वारा एक अन्य कार्रवाई करते हुए रामतीर्थ रोड पर लगभग 200 वर्ग गज में बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंग के पिलर और शटर को तोड़ दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें