अमृतसर,27 सितंबर (राजन):तरनतारन में चर्च के अंदर हुई बेअदबी व अमृतसर में निहंगों के साथ हुए झगड़े के विरुद्ध आज ईसाई समाज सड़कों पर उतर आया। अमृतसर के रेलवे स्टेशन के बाहर ईसाई समाज ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने इस दौरान उन पर होने वाले हमलों के लिए इंसाफ और आरोपियों को पकड़ने की मांग रखी है।रास्ता मांग रहे लोगों से इस दौरान प्रदर्शन करने वालों से बहस भी हुई।गौरतलब है कि ईसाई समाज की तरफ से 27 सितंबर के दिन जिला स्तरीय प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। जिसके तहत दोपहर के समय ईसाई भाईचारा रेलवे स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुआ और मुख्य चौक पर धरना लगा दिया है।ईसाई समाज ने इस दौरान उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने और बीते मामलों में इंसाफ की मांग की है।ईसाई भाईचारे का कहना है कि तरनतारनकी चर्च में हुई बेअदबी के आरोपी अभी भीखुले घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में असफल रही है। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर के जंडियालागुरु के गांव डडुआना में हुए हादसे में भी ईसाई समाज को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। यह पुलिस की गुंडागर्दी है। अगर अभी भी ईसाई भाईचारे की आवाज ना उठाई गई तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
ट्रेफिक रूट किया डायवर्ट
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने ट्रेफिक रूट को डायवर्ट कर दिया है। हाल गेट या बटाला रोड की तरफ से आने वाली ट्रेफिक को दोआबा चौक से ही मोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुतलीघर से आने वाली ट्रेफिक को अमनदीप अस्पताल वाले रास्ते से ही डायवर्ट कर दिया गया है। प्रदर्शन के चलते रेलवे स्टेशन व आसपास के एरिया में जाम की स्थिति बन चुकी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें