
अमृतसर,6 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के पांच नामचीन रेस्टोरेंट में दस्तक दी। इन रेस्टोरेंट में भारी संख्या में गत्ता, कागज और लक्कड़ की क्रोकरी पाई गई। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक में चटनी और अन्य सामान पैकिंग करने का सामान पाया गया।

इसके साथ-साथ रेस्टोरेंट के भीतर सूखा – गीला कूड़ा रखने के लिए डिब्बे तो लगे हुए थे किंतु गीला और सूखा कूड़ा एक ही डिब्बों में पाया गया। इस पर टीम द्वारा पांचो रेस्टोरेंट के चालान काटे गए। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि आज शाम 6 बजे वह अपनी सेनेटरी इंस्पेक्टरों की टीम के साथ रंजीत एवेन्यू स्थित पेजेरिया, केएफसी, बर्गर क्लब , मैकडॉनल्ड, हल्दीराम रेस्टोरेंट में जांच के लिए गए।

डॉ किरण कुमार ने बताया कि इन रेस्टोरेंट में गीला सूखा अलग-अलग रखने के डब्बे तो पड़े हुए थे किंतु गीला सूखा कूड़ा मिक्स करके डब्बे में पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि इन रेस्टोरेंट में सिंगल यूज प्लास्टिक कम ही पाया गया किंतु कुछ चटनी पैक करने की प्लास्टिक की कटोरिया और बाहर से लाए गए सामान के साथ कुछ सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेस्टोरेंट के चालान भी काटे गए। उन्होंने कहा कि इन रेस्टोरेंट में ऑटोडिग्रीटेबल सामान यूज करने और बढ़िया सफाई को लेकर प्रशंसा भी की गई और प्लास्टिक की कटोरियो ना रखने और गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की चेतावनी भी दी गई। डॉ किरण कुमार ने बताया कि आगे भी निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस तरह की जांच जारी रहेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर