अमृतसर,7 अक्टूबर (राजन): श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह दुबई से अमृतसर पहुंचे पैसेंजर्स ने खूब हंगामा किया।स्पाइस जेट की फ्लाइट में अमृतसर पहुंचे 50के करीब पैसेंजर्स का सामान ही मिसिंग था।हंगामे को देखते हुए स्पाइस जेट के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनका सामान शनिवार तक उनके घर पहुंच जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तकरीबन 3.30 बजे दुबई आने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 56 अमृतसर में लैंड हुई। पैसेंजर्स कस्टम क्लीयरैंस व सामन की चैकिंग करवाने के बाद जब लगेज बैल्ट पर पहुंचे तो कइयों का सामान ही नहीं पहुंचा था। सामान मिलता ना देख पैसेंजर्स घबरा गए और स्पाइस जेट के काउंटर पर पहुंचे। जहां जमकर हंगामा हुआ। काउंटर पर पहुंचने के बाद पैसेंजर्स को पता चला कि 1 या दो नहीं, 50 पैसेंजर्स का सामान मिसिंग है।
शनिवार तक घर पहुंचाने का वादा
पैसेंजर्स के गुस्से को देखते हुए स्पाइस जेट के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा दी। पैसेंजर्स को शांत करते हुए स्टाफ ने वादा किया है कि सभी पैसेंजर्स अपने घर जा सकते हैं। उनका सामान शनिवार तक सीधा उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। जिसके बाद पैसेंजर्स शांत हुए और एयरपोर्ट से निकले।
तीन महीने पहले भी हुई थी यही घटना
यह पहली बार नहीं है, जब दुबई से लौटे पैसेंजर्स का सामान लापता हुआ है। तकरीबन तीन महीने 14 जुलाई को भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। पहले फ्लाइट 2 घंटे की देरी से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी और उसके बाद 50 के करीब पैसेंजर्स का सामान मिसिंग था। पैसेंजर्स के हंगामे के बाद स्पाइस जेट को पैसेंजर्स का सामान उनके घरों तक पहुंचाना पड़ा था और इसमें तकरीबन 3 दिन का समय लग गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें