पुल को साल 1893 मे तैयार किया गया, दोबारा ना बनाने पर पुल असुरक्षित घोषित
अमृतसर,7अक्टूबर (राजन):नगर निगम ने इन्वेस्ट पंजाब के ज्वाइंट डायरेक्टर कम नोडल अफसर स्थानीय सरकार विभाग चंडीगढ़ को पत्र लिख रीगो ब्रिज के पास बहुमंजिला कमर्शियल प्रोजेक्ट जिसमें ट्रिपल बेसमेंट के लिए खोदी जा रही जमीन के लिए स्ट्रक्चर डिजाइन पास किए गए,पर फिर से विचार करने को कहा है। निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के निर्देशों पर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि पहले भी शहर में एक से ज्यादा बेसमेंट की खुदाई के दौरान इमारतों, सड़क और सीवरेज सिस्टम के नुकसान हो चुके हैं।
ब्रिटिश सरकार के समय इस रिगो ब्रिज को साल 1893 में तैयार किया था। उस समय पुल की अवधि 50 साल तय की गई थी। 1943 में इस पुल को तोड़कर दोबारा बनाने की योजना थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। इस पुल को इस समय असुरक्षित घोषित किया हुआ है। इस बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट के निर्माण के चलते कोई बड़ा हादसा न घट जाए।
नक्शा पास करते वक्त पुल की हालत को ध्यान में नहीं रखा गया
ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा जारी पत्र में कहां गया कि ऐसा साफ लग रहा है कि रिगो ब्रिज के साथ सटे इतने बड़े कमर्शियल प्रोजेक्टों का नक्शा पास करते समय इन्वेस्ट पंजाब द्वारा असुरक्षित घोषित पुल की हालत को ध्यान में नहीं रखा गया।इन्वेस्ट पंजाब बिजनेस पोर्टल में कमर्शियल निर्माण के लिए नक्शा पास किया गया है। जिसमें रिगो ब्रिज के पास तीन बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 5 मंजिला कामर्शियल निर्माण के लिए नक्शा पास किया गया है। इसमें ग्राउंड लेवल से करीब 60 फीसदी गहरी खुदाई की जानी है। इससे करीब कुछ ही फीट दूर रिगो ब्रिज है, जिसे असुरक्षित घोषित करके हैवी ट्रैफिक भी बंद की गई थी। पुल के नीचे वाले हिस्से का स्ट्रक्चर काफी खस्ताहाल है, ऐसे में इसके पास निर्माण को लेकर पास किए गए नक्शे पर दोबारा विचार किया जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें