
अमृतसर, 11अक्टूबर (राजन): विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत के मामले में अमृतसर जेल के वार्डन और रोडवेज के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज पूछताछ कर रही है।विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सेंट्रल जेल के वार्डन हरप्रीत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। हरप्रीत सिंह केंद्रीय ने जेल में बंद गुरसेवक सिंह से मोबाइल फोन बरामद किया था। इसके बाद वार्डन ने गुरसेवक सिंह पर केस डालने का दबाव बनाया।गुरसेवक को केस में फंसाने का डर दिखाकर वार्डन ने उससे 8 हजार रुपए वसूल लिए। रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंची तो जांच पड़ताल के बाद हरप्रीत सिंह को दोषी पाया गया, लेकिन तभी से वे फरार चल रहा था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सरकारी बसों के टाइम टेबल में फेर बदल करवाने वाला काबू
अमृतसर विजिलेंस रेंज ने ही एक अन्य मामले में प्राइवेट बसों के हॉकर गांव कुरेशिया जिला जालंधर निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि जसबीर सिंह पंजाब रोडवेज कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी बसों के चलने के समय में फेर-बदल करवाता था। इसके लिए वह प्राइवेट बसों से मोटे पैसे भी ऐंठता था। विजिलेंस ब्यूरो ने मामले की जांच के बाद जालंधर बस स्टैंड पर दबिश देकर आरोपी जसबीर को गिरफ्तार कर लिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News