
अमृतसर,12 अक्टूबर (राजन): पंजाब में गैंगस्टरो के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के बाद तरनतारन जिले में पट्टी में भी गैंगस्टरो ने एक और हत्याकांड को अंजाम दिया है। तरनतारन जिले में पट्टी में हुआ मर्डर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। बाइक पर आए दो युवकों ने रेडिमेड कपड़ों की दुकान में घुस कर मालिक को गोलियों से भून दिया। इतनी बेरहमी से गोलियां दागी गईं कि मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इसकी जिम्मेदारी भी ली।

अस्पताल जाने तक हो चुकी थी मौत
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर स्थित दीनपुर गांव में हुई। रेडिमेड कपड़े की दुकान के मालिक तरनतारन के रसूलपुर में रहने वाले गुरजंट सिंह को बाइक पर आए दो युवकों ने गोलियों से भून दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी.कैमरों में हत्या कैद हुई। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में दिखा कि दो युवक दुकान में घुसे। जैसे ही गुरजंट रैक के पीछे गया, दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। दुकान
में काम करने वाले युवकों ने गुरजंट को उठाया और सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
गैंगस्टर लखबीर लड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा
लखबीर सिंह लंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गुरजंट की मौत की जिम्मेदारी ली है। लंडा ने कहा कि गुरजंट पुलिस के साथ मिल गया था और उसने मेरे भाई अर्शदीप भट्टी की जिंदगी खराब कर दी। गुरजंट पुलिस फोर्स जॉइन करने वाला था। मैंने उसके परिवार से फिरौती भी मांगी थी, परंतु किसी दोस्त के कहने पर बिना पैसे लिए ही उसको छोड़ दिया, मगर गुरजंट पुलिस का दलाल बन गया था। हम किसी दलाल को नहीं छोड़ेंगे। गुरजंट का जो काम (हत्या) किया, वह हमने किया, सरेआम किया।
लंडा ने पुलिस को दी वार्निंग
पोस्ट में लंडा ने पुलिस को भी वार्निंग दी है। लंडा ने पोस्ट में लिखा है कि पहले की तरह हमारे घरों में जाकर परिवार या रिश्तेदारों को तंग किया तो अगली बार आपके (पुलिस) घरों में भी जाएंगे। पुलिस ने 35-40 लड़के अपने दलाल के कहने पर जेलों में बंद कर दिए, जो निर्दोष थे। अगले 35-40 लड़के कुछ करके ही जेल में जाएंगे, नजायज नहीं जाएंगे। तैयार रहो… जो भी हमारे साथ गद्दारी करेगा, उसके लिए माफी नहीं मौत है। बुजुर्गों ने सच कहा था कि जंगल में राज करना है तो जानवर के साथ जानवर बनना पड़ता है। अब वे सारे हक ले कर रहेंगे, जिनके कारण घर छोड़ने पड़े।
पुलिस ने गैंगस्टर लंडा सहित चार पर दर्ज किया केस

गुरजंट ने अभी पिछले महीने ही दुकान खोली थी। परिवार के अनुसार, उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी । एसपी इन्वेस्टिगेशन विशाल जीत ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक सवारों की मूवमेंट का पता चल सके। आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं।पुलिस ने इस हत्याकांड में चार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। दर्ज एफआईआर में गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा को भी शामिल किया गया है।
जुलाई में मिली थी धमकी
मृतक गुरजंट के पिता अजैब सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके बेटे को जुलाई महीने में धमकियां मिली थीं, जिसकी शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उनका बेटा जीवित होता। गुरजंट के पिता अजैब सिंह ने कहां कि अर्शदीप की मां के कहने पर मेरे पुत्र की हत्या की गई है। उन्होंने गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा को कहा कि मेरे पुत्र को मारा है अब मुझे भी मार दो।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर