जेल में बैठे कैदियों और हवालातियों को आसानी से मिलता है नशा
अमृतसर,18अक्टूबर (राजन):अमृतसर में नशा लेने का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो किसी नशा ग्रस्त जगह का ना होकर केंद्रीय सुधार गृह (जेल) अमृतसर का है। जहां झुंड में बैठ कैदी नशा लेते नजर आ रहे हैं। जेल के अंदर से नशे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो किसी और ने नहीं, कुछ दिन पहले अमृतसर जेल में 5 दिन का समय बिता कर आए एक हवालाती का है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग झुंड बनाकर आराम से पन्नी का प्रयोग कर नशा ले रहे हैं।जेल में बैठे कैदियों और हवालातियों को आसानी से नशा मिलता है। बीते कुछ समय में जेल के अंदर काफी अधिक सख्ती की गई, लेकिन इसके बावजूद जेल में नशे व मोबाइल की तस्करी का नेटवर्क तोड़ने में सरकार नाकामयाब साबित हो रही है।
हर उम्र के कैदी ले रहे नशा
हैरानी की बात है कि सख्ती के बावजूद जेल में नशा बिकता है। हवालाती और कैदी नशा लेते भी हैं। काफी बड़ी गिनती में कैदी व हवालातियों तक नशा पहुंचता है। बीते समय में नशे व मोबाइल की तस्करी को रोकने के लिए सीआरपीएफ व अर्ध सैनिक बल भी जेलों में तैनात किए गए थे। लेकिन अभी तक इन दोनों पर शिकंजा कसने में पंजाब सरकार नाकामयाब रही है।
जेल में ऐसे पहुंचता नशा
जेलों में नशा अलग-अलग तरीकों से पहुंचता रहा है। जेल के आसपास के क्षेत्रों में टेनिस की बॉल काटकर उसमे नशा भरकर बाल को जेल के भीतर फेंका जाता है। यह सब मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से होता है। जब बॉल फेंकी की जाती है, तब जेल में बैठे लोगों को मोबाइल से बताया जाता है। इसके साथ साथ जेल में तैनात मुलाजिम और अधिकारियों की मिलीभगत से भी नशा पहुंच जाता है। इसके अलावा जेल में बैठे कैदी और हवालाती बीमारी का बहाना करके जब जेल से बाहर अस्पताल में पहुंचते हैं और वापस जेल में जाते वक्त नशा प्लास्टिक के पैकटो में डालकर अपने शरीर के अंदर ठोस लेते हैं।
जैमर लगे तो सारा नेटवर्क हो सकता है जाम
जेल के भीतर नशा, मोबाइल और अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सिर्फ जेल में हाई-फाई जैमर लग जाए तो सारा नेटवर्क जाम हो सकता है। अगर जेल के भीतर मोबाइल ही नही चलेगा, तब सब कुछ रुक जाएगा। नशा और मोबाइल तो जेल में आएगा नहीं, इसके साथ-साथ गैंगस्टरो की गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें